Top Story

जजों के खिलाफ आरोप लगाना बन गया है फैशन... सुप्रीम कोर्ट ने दोषी वकील को राहत देने से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने एक वकील की ओर से दायर अपील की सुनवाई के दौरान सख्‍त टिप्‍पणी की। इस वकील को मद्रास हाई कोर्ट ने अवमानना का दोषी पाया था। शीर्ष न्‍यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि जजों के खिलाफ आरोप लगाना दुर्भाग्य से अब एक नया फैशन बन गया है। कोई न्यायाधीश जितने अधिक मजबूत होते हैं, उनके खिलाफ आरोप उतना ही बड़ा होता है।

from https://ift.tt/SB0z4V3 https://ift.tt/aN3re2O