Top Story

राज्यसभा चुनाव की दौड़... प्रियंका गांधी के लिए ऑप्‍शन की भरमार, सिब्बल, आनंद शर्मा और चिदंबरम आस लगाए बैठे

अगले महीने राज्‍यसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस इसके लिए उम्मीदवारों के बारे में फैसला ले सकती है। कई बड़े नेता दोबारा नामित किए आने की आस लगाए बैठे हैं। इनमें कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और पी चिदंबरम जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं। वहीं, राज्‍य की कई इकाइयां प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए माहौल बनाने में जुटी हैं।

from https://ift.tt/o7qkOvF https://ift.tt/t3KcfNB