पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर जापान रवाना, क्वाड समिट में लेंगे हिस्सा
टोक्यो में 24 मई को होने वाले शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस शामिल होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि हम हिन्द-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित घटनाक्रम और पारस्परिक हित के वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का अदान-प्रदान करेंगे।
from https://ift.tt/AnlZoK6 https://ift.tt/t3KcfNB
from https://ift.tt/AnlZoK6 https://ift.tt/t3KcfNB