Top Story

'अलगाववादी तत्वों को उकसा रहे हैं राहुल गांधी, उनमें और उल्फा में कोई फर्क नहीं', असम सीएम हिमंत सरमा का तीखा हमला

Hemant Biswa Sarma Attacks Rahul Gandhi: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने आरएसएस की साप्ताहिक पत्रिकाओं ऑर्गनाइजर एवं पांचजन्य के 75 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। यहां असम सीएम के निशाने पर गांधी परिवार और मुख्यत: राहुल गांधी रहे। सरमा ने कहा कि कांग्रेस में गांधी परिवार के अलावा कुछ नहीं है।

from https://ift.tt/8jRIsQP https://ift.tt/t3KcfNB