Top Story

'क्यों कहता है मुसलमान मुगलों के बनाए मॉन्‍यूमेंट मेरे बाप के हैं...?' जब टीवी डिबेट में गुस्‍से से लाल होकर बोले बीजेपी प्रवक्‍ता

बीजेपी प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी शनिवार को एक न्‍यूज चैनल पर डिबेट के लिए पहुंचे थे। एक समय वह बहस के दौरान गुस्‍से से लाल हो गए। उन्‍होंने कहा कि 2014 से पहले तक भारत आंशिक मुस्लिम राष्‍ट्र था। उनके मुताबिक, बीजेपी ट्रू सेक्‍युलर पर यकीन करती है। इस दौरान उन्‍होंने मुसलमानों पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि वो मुगलों के बनाए मॉन्‍यूमेट्स को अपने बाप का कहते हैं।

from https://ift.tt/4GswZjy https://ift.tt/9QsVwXd