Top Story

कोरोना , पिछले 24 घंटे 13 हजार से ज्यादा नए केस, 38 की मौत



Covid-19 in India: देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर से टेंशन बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना पीड़ित 38 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना संक्रमण का दर 2 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है।

देश में कोरोना की रफ्तार ने फिर से चौंका दिया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना 13 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं जबकि 38 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 83,990 पहुंच गई है। कोरोना से संक्रमण दर 2.03 प्रतिशत पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, भारत में संक्रमण से 38 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,941 हो गई। कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 83,990 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,303 की बढ़ोतरी हुई है।

अच्छी बात ये है कि कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.60 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.03 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.81 प्रतिशत है।
     from https://ift.tt/tgwj94S https://ift.tt/3f8oUCt