भारतीय रेलवे ने इस साल रद्द की 9000 ट्रेनें, 1900 तो सिर्फ कोयले की कमी से हुईं बंद
भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि बिजली की कमी के कारण रेलवे को यात्री सेवाओं के ऊपर कोयले के परिवहन को तरजीह देनी पड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले कुछ सालों में रेलवे को 58 बेहद आवश्यक और 68 अहम परियोजनाओं को पूरा करना है जिनकी लागत 1,15,000 करोड़ रुपये है।
from https://ift.tt/yJtZYnT https://ift.tt/Fxt6ksT
from https://ift.tt/yJtZYnT https://ift.tt/Fxt6ksT