Top Story

27 देशों में फैला मंकीपॉक्स, ताकि इंसानों से इंसानों में न फैले वायरस, WHO ने बताए रोकने के 5 उपाय

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के साथ-साथ जानलेवा मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox virus) के तेजी फैलने की वजह से पूरी दुनिया में खतरा मंडराने लगा है। पिछले कई दिनों इस खतरनाक वायरस के मामले तेजी से बढ़ हे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ ही समय में यह वायरस 27 देशों में फैल चुका है और इसके मामले बढ़कर 780 से अधिक हो गए हैं। मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) सहित दुनियाभर के बड़े स्वास्थ्य संगठनों ने चिंता जताई है। डब्ल्यूएचओ इस बीमारी को गंभीरता से ले रहा है और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। संगठन ने कहा है कि यह वायरस शुरुआती चरण में और इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने बहुत जरूरी हैं। डब्ल्यूएचओ की अधिकारी मारिया वैन कारखेव (Maria Van Kerkhove) ने कहा है कि मंकीपॉक्स क्या है और क्या नहीं, इसके बारे में जागरूकता बढ़ानी होगी। इस वायरस को लेकर हमें निगरानी बढ़ानी होगी। चलिए जानते हैं कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए संगठन ने क्या उपाय बताए हैं।

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/pTz3Zyw
via IFTTT