Top Story

अमेरिकी रिसर्च रिपोर्ट, दिल्‍ली की जहरीली Air Quality से 10 साल कम जिएंगे लोग, ऐसे बचाएं जान

देश की राजधानी नई दिल्ली की गिनती दुनिया के सबसे दूषित शहरों में होने लगी है। खराब हवा हर साल लाखों लोगों की जान ले रही है। हाल ही में वायु प्रदूषण को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शिकागो यूनिवर्सिटी के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट द्वारा एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है। यहां पर लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के कारण लोगों का जीवन 10 साल घट रहा है। बता दें कि कि प्रदूषण के मामले में भारत बांग्लादेश के बाद दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित देश है। एयर क्वॉलिटी लाइफ इंडेक्स (AQLI) की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में दिल्ली की वार्षिक वायु गुणवत्ता मानक 107 µg/m3 थी, जो WHO की निर्धारित गाइडलाइन से 21 गुना अधिक है। कहा जाता है कि भारत की 63 प्रतिशत से ज्यादा आबादी ऐसे क्षेत्रों में रहती है , जो देश के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानक 40 µg/m3 से ज्यादा है। यदि वायु प्रदूषण का स्तर इसी तरह लगातार बढ़ता रहा , तो निश्चित रूप से पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक आधे अरब से ज्यादा लोगों का जीवन 7.6 साल तक कम हो जाएगा। रिपोर्ट कहती है कि वायु प्रदूषण से बचने के लिए उपाय करना बेहद जरूरी है। तो आइए जानते हैं कि वायु प्रदूषण की इस मार से बचने के लिए हमें क्या-क्या उपाय करने चाहिए।

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/OIkVa0s
via IFTTT