Top Story

क्या नेपाल के गोरखा को लुभाएगी अग्निपथ स्कीम, बहादुरी के लिए विख्यात रेजिमेंट पर क्या होगा असर?

इंडियन आर्मी की 200 साल से भी ज्यादा पुरानी गोरखा रेजिमेंट के बहादुरी के किस्से दुनिया भर में मशहूर हैं। आजादी से पहले से लेकर आजादी के बाद तक। फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ने कहा था कि अगर कोई व्यक्ति यह कह रहा है कि वह मौत से नहीं डरता, तो या तो वह झूठ बोल रहा है या फिर वह गोरखा है।

from https://ift.tt/koZTvqV https://ift.tt/8Uwd2rl