Top Story

आरिफ मो. खान और द्रौपदी मुर्मू में किसी एक को राष्ट्रपति बनाना चाहती है बीजेपी?

President Election News : सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की लिस्ट में बतौर राष्ट्रपति उम्मीदवार आरिफ मोहम्मद खान और द्रौपदी मुर्मू टॉप पर हैं। वहीं, विपक्ष की तरफ से भी साझा उम्मीदवार उतारने की जीतोड़ कोशिशें हो रही हैं। बीजेपी भी चाहती है कि राष्ट्रपति उम्मीदवार पर सभी दल एकमत हो जाएं।

from https://ift.tt/WiI5UZt https://ift.tt/ok0aivN