Top Story

पुरुषों से ज्यादा महिलाएं होती हैं लॉन्ग कोविड का शिकार, लक्षण भी है एकदम अलग

कोरोना वायरस महामारी (coronavirus pandemic) का प्रकोप हर दिन बढ़ रहा है। वायरस के संक्रमण से बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए चौथी लहर (Covid 4th wave) के आने की आशंका भी जताई जा रही है। पिछले एक हफ्ते में महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और हरियाणा समेंत कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 17,073 नए केस सामने आए हैं। रविवार को कोरोना के 11,739 नए केस सामने आए थे। वहीं, पिछले एक दिन में इस संक्रमण से 21 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केस (Corona Active Cases) की संख्या बढ़कर 94 हजार 420 हो गई है।इस बीच कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों के स्वास्थ्य में कई तरह के बदलाव चिंता का विषय बने हुए हैं। हाल ही में नए शोध में पाया गया है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में लंबे समय तक COVID सिंड्रोम से पीड़ित होने की संभावना अधिक होती है। पीयर-रिव्यू जर्नल करंट मेडिकल रिसर्च एंड ओपिनियन में प्रकाशित जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा किए गए अध्ययन में पाया गया है, कि महिलाओं में लंबे समय तक कोरोना (Long Covid) के लक्षण के बने रहने की संभावना पुरुषों की तुलना में 22 प्रतिशत तक अधिक है।

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/ILlDeWE
via IFTTT