ब्लॉगः जब एक सीट को लेकर इंदिरा गांधी की जिद ने बनाई उनके लिए जीत की राह
जिस तरह से इस वक्त यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव पर सबकी नजरें गड़ी हैं, कुछ ऐसी ही उत्सुकता 44 साल पहले भी आजमगढ़ को लेकर पूरे देश में देखने को मिली थी। उस वक्त भी आजमगढ़ लोकसभा सीट को लेकर ही उपचुनाव हो रहा था। वह साल 1978 था। इमरजेंसी के बाद 1977 में हुए आम चुनाव में कांग्रेस केंद्रीय सत्ता से बेदखल कर दी गई थी। यूपी में तो कांग्रेस के खिलाफ जनाक्रोश का आलम यह था कि राज्य की 85 सीटों (तब उत्तराखंड अलग राज्य नही बना था)में से एक भी सीट कांग्रेस नहीं जीत पाई थी। आजमगढ़ लोकसभा सीट पर जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में राम नरेश यादव ने कांग्रेस के चंद्रजीत यादव को हरा दिया था।
from https://ift.tt/bV0t5ZQ https://ift.tt/WSksocg
from https://ift.tt/bV0t5ZQ https://ift.tt/WSksocg