थम नहीं रहा अग्निपथ योजना का विरोध, उठते सवालों के बीच आज तीनों सेना प्रमुखों से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात
सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 1 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। वहीं वायु सेना में 24 जून से बहाली शुरू होगी, जबकि नेवी में बहाली के लिए 25 जून को नोटिफिकेशन आएगा। सेना भर्ती के लिए पहली रैली अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। रैली में फिजिकल टेस्ट और मेडिकल होगा। उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम होगा फिर उन्हें कॉलम में मेरिट के हिसाब से भेजेंगे।
from https://ift.tt/tEY1sAq https://ift.tt/f9cWNGk
from https://ift.tt/tEY1sAq https://ift.tt/f9cWNGk