Top Story

स्कूल-कॉलेज की दीवार पर मिले खालिस्तान समर्थित नारे, करनाल पुलिस में मचा हडकंप, जानिए पूरा मामला

करनाल एसपी गंगा राम पुनिया ने बताया कि सिविल लाइन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 153 ए, 120बी और यूएपीए की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि ऐसे मामला सामने आने के बाद राज्य की सुरक्षा एजेंसिंया सतर्क हो गई हैं। फिलाहल मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

from https://ift.tt/meQyRcO https://ift.tt/f9cWNGk