Top Story

तालिबान नेताओं से काबुल में मिलीं भारतीय राजदूत दीप्ति झरवाल, जानिए कौन हैं ये IFS अफसर

अफगान लोगों के लिए भारत की मानवीय सहायता के वितरण का आकलन करने के लिए गुरुवार को काबुल भेजी गई छोटी टीम में एकमात्र महिला IFS ऑफिसर दीप्ति झरवाल रहीं। दीप्ति झारवाल ने तालिबान नेताओं से मुलाकात के अलावा तस्वीरें भी खिंचवाईं। हालांकि एक को छोड़कर बाकी में वह मास्क में देखी गईं।

from https://ift.tt/t2Ajmik https://ift.tt/WDRTZ1P