Top Story

KK की मौत से युवाओं को मिले ये 5 बड़े सबक, Dr. Naresh Trehan ने बताया हार्ट अटैक से कैसे बचें

केके (KK) के नाम से मशहूर बॉलीवुड के टॉप रोमांटिक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ ( Krishnakumar Kunnath) का कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद निधन हो गया। उनकी उम्र 53 साल थी। बताया जा रहा है कि कॉन्सर्ट के दौरान उन्हें घबराहट और बेचैनी महसूस हुई जिसके बाद उन्हें होटल ले जाया गया, वहां केके बेहोश हो गए। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (KK postmortem report) आ गई है जिसमें उनकी मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट बताया जा रहा है। केके के निधन (Singer KK death) से उनके फैंस ही नहीं बल्कि पूरा बॉलीवुड जगत और कई राजनेताओं ने दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शौक जताया है। दिल का दौरा या कार्डियक अरेस्ट युवाओं में आम होता जा रहा है। पिछले एक साल में कई युवा हस्तियों की मौत हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट से हुई। जाहिर है दिल से जुड़े रोग इसका प्रमुख कारण हैं। मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर और फेमस कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नरेश त्रेहन ने हाल ही में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में बताया कि किसी को हार्ट अटैक क्यों आता है और दिल के रोगों के क्या कारण हैं। साथ ही उन्होंने दिल के रोगों और हार्ट अटैक से बचने के उपाय बताए हैं, जो आपके लिए सबक बन सकते हैं।

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/hdeo51s
via IFTTT