Top Story

घर से निकलने से पहले देख लें यह सूची, आज हैं 221 ट्रेनें कैंसिल

रेलवे में कहीं न कहीं कुछ न कुछ परेशानी लगी ही रहती है। तभी तो रेलगाड़ियों के रद्द होने का सिलसिला जारी है। रेलवे (Indian Railways) ने आज भी भारी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled Train) कर दिया। बुधवार, 13 जुलाई 2022, को 221 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल (Train Cancelled) कर दिया गया। आज 27 ट्रेनों को पार्शियली कैंसिल (Partially Cancel) भी किया गया है।

from https://ift.tt/FX7cYSn https://ift.tt/JHfFmqY