Top Story

30 के बाद पीठ दर्द जैसे आम लगने वाले 5 संकेतों को न करें इग्नोर, इस जानलेवा कैंसर का है इशारा

एनसीबीआई(NCBI)की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर 53 में से 1 महिला को सर्वाइकल कैंसर होता है। जो कि विकसित देशों से दोगुना है। यहां 100 में से 1 महिला को इस कैंसर का सामना करना पड़ता है। 30 से 69 उम्र की 17 प्रतिशत महिलाओं की मौत इस कैंसर के कारण होती है। आइए जानते हैं क्या है सर्वाइकल कैंसर?सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर है। यह योनि, मूत्राशय, मलाशय से लेकर फेफड़ों तक बहुत जल्दी-जल्दी फैलता है। सर्वाइकल प्राइवेट पार्ट का हिस्सा होता है। यह योनि को गर्भाशय के ऊपरी भाग से जोड़ता है। इस भाग में कैंसर का खतरा 30 के बाद महिलाओं में बढ़ जाता है। कुछ प्रकार के मानवीय पेपिलोमावायरस (HPV) के लंबे समय तक चलने वाला संक्रमण से सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण है। HPV एक सामान्य वायरस है जो सेक्स के दौरान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जाता है।स्क्रीनिंग टेस्ट और एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर को रोकने में मदद कर सकते हैं। माना जाता है कि 21 की उम्र के बाद रूटीन चेकअप करवाते रहने से शुरूआती स्तर पर इसका निदान हो जाता है। ऐसे में जान का खतरा कम रहता है। साथ ही लंबी उम्र और अच्छे जीवन की संभावना बढ़ जाती है।

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/AKoBdcP
via IFTTT