Top Story

आपका हल्का पीलिया बढ़ रहा खतरनाक 'काला पलिया' (Black Jaundice) की तरफ, इन 10 लक्षणों से करें पहचान

पीलिया (Jaundice) यानी एक ऐसी स्एथिति जिसमें त्वचा, म्यूकस मेम्ब्रेन और आंखों के सफेद हिस्से के साथ-साथ शरीर के तरल पदार्थ के रंग में बदलाव होता है। यह स्थिति अक्सर लीवर या बाइल डक्ट (पित्त की नलिकाओं) में परेशानियों का संकेत देती है। जब लीवर अपनी चाही गई क्षमता के अनुसार काम नहीं कर पाता, तो इससे खून में बिलीरुबिन नामक पदार्थ बना सकता है। पीलिया आम तौर पर एक अंदरुनी स्थिति का नतीजा है, और किसी भी उम्र में विकसित हो सकता है। कभी-कभी पीलिया होता है और त्वचा सूखी और काली हो जाती है, जिसे ब्लैक जॉन्डिस या काला पीलिया (Black Jaundice) कहते हैं। यह स्थिति हेपेटाइटिस बी और सी वायरस के संक्रमण की वजह से होती है। इस लेख में बताया गया है कि काला पीलिया क्या होता है, इसकी पहचान कैसे की जाती है और इसका उपचार क्या है।दिल्ली स्थित पीसीआरआई हॉस्पिटल में सीनियर कंसलटेंट डॉ. नृपेन सैकिया के अनुसार, इस बीमारी को फैलाने वाला वायरस छींकने या खांसने से नहीं फैलता, बल्कि खून, वीर्य या शरीर के अन्य तरल पदार्थों से होता हुआ एक से दूसरे व्यक्ति में जाता है। हेपेटाइटिस बी और सी फैलने के सामान्य तरीकों में शामिल हैं-

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/eGFoDtW
via IFTTT