मेरा सिर शर्म से झुक जाता है... जुबैर और अदालत का जिक्र कर बोले कपिल सिब्बल
कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर को राहत न देते हुए 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब जानेमाने वकील कपिल सिब्बल ने कहा है कि कानून के शासन का रोज उल्लंघन किया जा रहा है। अदालत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हाल फिलहाल जो कुछ हुआ उससे मेरा सिर शर्म से झुक जाता है।
from https://ift.tt/BWgiPh3 https://ift.tt/RMuO8HT
from https://ift.tt/BWgiPh3 https://ift.tt/RMuO8HT