Top Story

बुलडोजर देखते ही हमला, पटना में भारी बवाल, सिटी एसपी अम्बरीश राहुल को लगी चोट

पटना के राजीव नगर में भारी बवाल हुआ है। बुलडोजर देखते ही लोग आपे से बाहर हो गए। पुलिसवालों पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें सिटी एसपी अम्बरीश राहुल को चोट लग गई। उनके सिर और चेहरे पर जख्म है। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डेढ़ दर्जन बुलडोजर और दो हजार जवानों के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे।

from https://ift.tt/1gqvOrJ https://ift.tt/RMuO8HT