Top Story

ब्लॉगः क्या पश्चिम एशिया में चीन को नया क्वाड देगा चुनौती?

विदेश मंत्री एस जयशंकर येरूशलम में इस्राइली विदेश मंत्री याइर लैपिड के साथ अक्टूबर 2021 में बैठे थे। तब एंटनी ब्लिंकेन और अब्दुल्ला बिन जायेद उनसे ऑनस्क्रीन जुड़े और तीनों ने मिलकर पश्चिम एशिया क्वॉड बनाया। इसके नौ महीने बाद जो बाइडन, याइर लैपिड (जो अब इस्राइल के प्रधानमंत्री हैं), नरेंद्र मोदी और मोहम्मद बिन जायेद ने ऑनलाइन उसी क्वॉड की पहली शिखर बैठक की। इसे नाम दिया गया 'आई2यू2'।

from https://ift.tt/TDV3Ug0 https://ift.tt/Ftju8Xk