Top Story

द्रौपदी मुर्मू को मिल गया जीत का सर्टिफिकेट, जानें राष्ट्रपति भवन कब विदाई लेंगे रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद कोविंद के भाषण में देश के विकास के प्रति उनकी दूरदृष्टि और प्रतिबद्धता की झलक मिली थी। तब अपने संबोधन में कोविंद ने अपनी साधारण पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए कहा था कि वह एक छोटे से गांव में मिट्टी के घर में पले-बढ़े और राष्ट्रपति पद तक पहुंचने की उनकी यात्रा एक लंबा सफर है। कोविंद ने तब कहा था कि भारत की कामयाबी की कुंजी उसकी विविधता है।

from https://ift.tt/AF4mvyL https://ift.tt/NshvE75