माउंटबेटन से शुरू और अब रामनाथ कोविंद पर खत्म... आखिरी था इस संसद भवन में कल का विदाई समारोह
विदाई अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि आज आप सबसे जब मैं विदाई ले रहा हूं तो मेरे हृदय में अनेक पुरानी स्मृतियां उमड़ रही हैं। इसी परिसर में जिसे सेंट्रल हॉल के रूप में जाना जाता है। वर्षों तक न जाने कितने सांसदों के साथ यादगार पल बिताए हैं। पांच साल पहले मैंने इसी स्थान पर शपथ ली थी।
from https://ift.tt/xFakwet https://ift.tt/CtVvIjo
from https://ift.tt/xFakwet https://ift.tt/CtVvIjo