Top Story

बचपन में लाइट कटने पर तारों को निहारती थी, बड़ी होकर स्पेस जाकर भारत का बढ़ाया मान

Sirisha Bandla Story : सपने बड़े हों फिर भी देखना बंद नहीं करना चाहिए वह भले ही रात में आसमान में आंखें गड़ाकर तारे ही क्यों न देखना हो। आंध्र प्रदेश की एक लड़की जिसके घर में अक्सर लाइट कट जाया करती थी, तो वह आसमान में तारों की रोशनी को निहारती रहती। उसे तारों को देखना अच्छा लगता था। आगे चलकर भारत की इस बेटी में दुनिया में देश का नाम बढ़ाया।

from https://ift.tt/tMIEZ6T https://ift.tt/M3jPcnX