Top Story

बीजेपी विधायक प्रसाद लाड के घर के बाहर सोने, चांदी की मूर्तियों और पैसों से भरा बैग किसका? जांच शुरू

मुंबई में बीजेपी के विधायक प्रसाद लाड के घर के बाहर अचानक एक अनजान बैग मिलने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बाद में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने आकर जब बैग की छानबीन की तो इसमें सोने, चांदी की मूर्तियां और रुपए रखे हुए थे। फ़िलहाल पुलिस बैग रखने वाले की तलाश में जुटी हुई है।

from https://ift.tt/3LjRktz https://ift.tt/M3jPcnX