देश में मंकीपॉक्स के दो मामले आने पर केंद्र सरकार अलर्ट, विदेशों से भारत आने वाले यात्रियों की सख्त स्वास्थ्य जांच का आदेश
सोमवार की बैठक में हवाईअड्डे और बंदरगाह के स्वास्थ्य अधिकारियों (एपीएचओ और पीएचओ) और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के क्षेत्रीय कार्यालयों के क्षेत्रीय निदेशकों ने भाग लिया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, भारत में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सख्त स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने की सलाह दी गयी है, जिससे देश में मंकीपॉक्स के मामलों के जोखिम को कम किया जा सके।
from https://ift.tt/RcTpWFj https://ift.tt/s1ATB2o
from https://ift.tt/RcTpWFj https://ift.tt/s1ATB2o