भारत-चीन सेना के बीच 16वें दौर की बातचीत का नहीं निकला कोई हल, 12 घंटे बाद भी नहीं बन पाई सहमति
India-China Talks: भारत और चीने के बीच 16वें दौर की बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकल पाया। कोर कमांडर लेवल की यह मीटिंग 12 घंटे तक चली। इस मीटिंग में भी कोई सहमति नहीं बन पाई और यह बेनतीजा ही खत्म हुई। सोमवार को भारत और चीन की तरफ से ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि मीटिंग में दोनों ने खुलकर अपनी बातों को रखा और गंभीरता से मुद्दों पर बात की।
from https://ift.tt/SDVry0H https://ift.tt/s1ATB2o
from https://ift.tt/SDVry0H https://ift.tt/s1ATB2o