Top Story

Explained: क्या है चीन के BRI का जवाब INSTC जो भारत-रूस व्यापार का वक्त आधा कर दिया, जानें कैसे बना ईरान के जरिए नया रूट

India Russia Trade INSTC Route : अमेरिकी की आपत्तियों के बावजूद भारत और रूस के बीच व्यापार को गति मिलने जा रही है। दोनों देशों के बीच व्यापार के लिए कम दूरी का नया मार्ग विकसित हो गया है। इंटरनैशनल नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (INSTC) नाम से इस गलियारे से रूस ने भारत के लिए पहली खेप भेज भी दी है जो ईरान पहुंच गई।

from https://ift.tt/8XvhYId https://ift.tt/qOh5cvk