Top Story

पानी पुरी खाने से हो सकते हैं Typhoid और हैजा के शिकार ,बचना है तो इन 4 बातों को गांठ बांध लें

टाइफाइड (Typhoid) बारिश के दिनों में होने वाली बीमारियों में से है। यह सामान्य लक्षणों के साथ गंभीर परिणाम देने की क्षमता रखता है। फिलहाल इसने तेलंगाना में कोहराम मचा रखा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसका जिम्मेदार सबसे मशहूर स्ट्रीट फूड 'पानी पुरी' को ठहराया है। पब्लिक हेल्थ के निदेशक डॉ जी श्रीनिवास राव ने टाइफाइड को 'पानी पुरी रोग' कहा है। सरकार मानसून के दौरान लोगों को स्ट्रीट फूड खासकर पानी पुरी से दूर रहने की सलाह दे रही है। डॉ राव ने यह भी कहा कि विक्रेताओं को स्वच्छता सुनिश्चित करनी चाहिए और केवल सुरक्षित पेयजल का उपयोग करना चाहिए। अब तक तेलंगाना में पानी पुरी खाकर 2,752 लोग टाइफाइड की चपेट में आ चुके हैं। इसके साथ ही हैजा और डेंगू के मामले भी बढ़ रहे हैं।कैसे फैलता है टाइफाइड- टाइफाइड बुखार साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया के कारण होता है। विकसित देशों में टाइफाइड बुखार दुर्लभ है। विकासशील देशों में यह अभी भी एक गंभीर स्वास्थ्य खतरा है, खासकर बच्चों के लिए। दूषित भोजन और पानी या किसी संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क से टाइफाइड बुखार होता है। टाइफाइड की बीमारी आमतौर पर 7 से 14 दिनों तक रह सकता है। लेकिन कुछ मामलों में यह बीमारी 3 या 30 दिन तक भी रह सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)के अनुसार, हर साल दुनिया भर में अनुमानित 11-20 करोड़ लोग टाइफाइड से बीमार होते हैं। जिसमें से 128,000 से 161,000 लोग की मौत हो जाती है।

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/AGEc7Q5
via IFTTT