Top Story

10 हजार से नीचे बने हुए हैं कोरोना के मामले, 24 घंटे में सामने आए 9436 केस, 30 की मौत

कोरोना के ताजा आंकड़े रविवार को जारी कर दिए गए हैं। 24 घंटे में कोविड के 9436 नए केस सामने आए वहीं 30 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 720 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.62 प्रतिशत है।

from https://ift.tt/IrFESbJ https://ift.tt/li4MpDI