Top Story

किरायेदार, चपरासी... क्या मनीष भी गुलाम के रास्ते पर? जी-23 में अब बचे कितने हैं

गुलाम नबी के इस्तीफे के बाद से कांग्रेस नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया के बीच कई पार्टी नेता ऐसे भी हैं जिन्होंने आजाद की बात का परोक्ष रूप से समर्थन किया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आजाद की आलोचना करने वालों को आइना दिखाया। उन्होंने कहा कि पार्टी के चपरासी भी ज्ञान दे रहे हैं।

from https://ift.tt/j4LSG0h https://ift.tt/e0PYb6s