Top Story

जहरीले कछुआ छाप-ऑल आउट छोड़िए, मच्छरों की 100% छुट्टी कर देंगे ये 7 उपाय

मानसून का मौसम जारी है और इस दौरान बारिश पड़ने से मच्छर और उनसे होने वाली बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। मच्छरों का काटना डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी वेक्टर बोर्न डिजीज फैलती हैं। यही वजह है कि एक्सपर्ट ऐसे मौसम में मच्छरों से बचने की सलाह देते हैं। हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day) मनाया जाता है। वास्तव में यह दिवस मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी मलेरिया के बारे में जागरूकता फैलने के उद्देश्य से मनाया जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल लगभग 435,000 लोग मलेरिया से मर जाते हैं। इतना ही नहीं, माना जाता है कि दुनिया भर में हर साल मलेरिया के लगभग 219 मिलियन मामले सामने आते हैं। मच्छरों से बचने के उपाय क्या हैं? वैसे तो मच्छरों से लिए बाजार में कई तरह प्रोडक्ट उपलब्ध हैं लेकिन उनमें केमिकल होता है, जो सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। कुछ घरलू उपाय भी हैं, जो आपको मच्छरों से बचा सकते हैं और उनके काटने से होने वाली जानलेवा बीमारियों की रोकथाम कर कर सकते हैं।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/MWn3P2E
via IFTTT