चुटकी भर सिंदूर की कीमत सुप्रीम कोर्ट ने बताई, भंग शादी को किया बहाल, जानें पूरा मामला
Supreme Court News : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक हाई कोर्ट से पति के पक्ष में आए तलाक के फैसले को खारिज करते हुए एक महिला की शादी को फिर से बहाल कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि हिंदू धर्म में विवाहित महिला के सुहाग और सिंदूर की अहमियत होती है। समाज उनको इसी नजरिये से देखता है। पति से अलग रह रहीं महिलाएं इसी सिंदूर के सहारे पूरी जिंदगी काट सकती हैं।
from https://ift.tt/E41WiSe https://ift.tt/wS6LGCj
from https://ift.tt/E41WiSe https://ift.tt/wS6LGCj