Top Story

सरकार माफी दे सकती है, लेकिन दोषियों का स्‍वागत करना ठीक नहीं, बिल्कीस बानो मामले में 14 साल पहले फैसला सुनाने वाले जज हैरान

बिल्कीस बानो मामले में दोषियों को 14 साल पहले सजा सुनाने वाले न्यायाधीश ने मंगलवार को कहा कि सजा से माफी देना सरकार की शक्तियों के दायरे में आता है। लेकिन दोषियों का जिस प्रकार से कुछ लोगों ने अभिनंदन किया वह अरुचिकर था। गुजरात सरकार ने 2002 के दंगों के दौरान बिल्कीस बानो से सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार के लोगों की हत्या के 11 दोषियों को रिहा करने का निर्णय लिया जिसका चौतरफा विरोध हो रहा।

from https://ift.tt/BXmrbPi https://ift.tt/Di9yxOT