टाइफाइड बुखार को जल्दी तोड़ देंगे ये 5 घरेलू उपाय, दस्त-पेट दर्द से भी मिलेगी राहत
टाइफाइड बुखार (Typhoid fever) एक बीमारी है, जिससे कोई भी प्रभावित हो सकता है। यह बीमारी साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया (salmonella typhi bacteria) के कारण होती है। यह जीवाणु संक्रमण तेज बुखार और जठरांत्र संबंधी समस्याओं का कारण बनता है। आमतौर पर लोगों को टाइफाइड दूषित पानी या भोजन के सेवन से होता है। अगर बात करें टाइफाइड फीवर के लक्षणों (typhoid fever symptoms) की तो इनमें शरीर में दर्द से लेकर भूख न लगना तक हो सकते हैं। कुछ लोगों को बुखार के साथ त्वचा पर लाल चकत्ते या गुलाबी धब्बे भी हो सकते हैं। टाइफाइड फीवर के कारण कई हैं लेकिन साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखना इसका सबसे प्रमुख कारण है। इसमें मरीज का बुखार 104 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच सकता है और दवाओं से बुखार कम नहीं होने पर अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता हो सकती है। टाइफाइड का टीका किसी व्यक्ति को कुछ वर्षों के लिए बैक्टीरिया से संक्रमित होने से बचाने में मदद कर सकता है। इस बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए कई दवाएं उपलब्ध हैं लेकिन आप कुछ घरेलू उपचारों के जरिए भी इससे राहत पा सकते हैं।
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/9WXeodb
via IFTTT
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/9WXeodb
via IFTTT