Top Story

अब 40 की उम्र में ही आ रहा हार्ट अटैक, बचना है तो कराएं TMT test

दिल का दौरा या हार्ट अटैक (Heart Attack) का जोखिम तेजी से बढ़ रहा है। अब सिर्फ बुजुर्ग, कमजोर या बीमार लोगों को ही हार्ट अटैक का खतरा होता है बल्कि स्वस्थ और नौजवान लोग भी इसकी चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं। हाल ही में 'भाभी जी घर पर हैं' फेम दीपक भान दीपेश भान की हार्ट से मौत हो गई। उनकी उम्र 41 साल थी। कुछ दिनों पहले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया और दो हफ्ते से ज्यादा हो हो गए हैं वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक की वजह से कई सेलेब्रिटी दम तोड़ चुके हैं। इनमें टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र महज 40 साल थी जबकि साउथ इंडियन एक्टर पुनीत राजकुमार सिर्फ 46 साल के थे। हाल ही में उस समय सबसे बड़ा झटका लगा जब बॉलीवुड के टॉप सिंगर केके एक इवेंट के दौरान बीमार हो गए और हार्ट अटैक की वजह से महज 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। चलिए जानते हैं कि इस उम्र में हार्ट अटैक क्यों आ रहा है और इससे बचने के लिए आप क्या कर सकते हैं।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/sLPkGxp
via IFTTT