Top Story

खर्राटे को गंदी आदत समझने की न करें भूल, इन 5 बीमारियों का हो सकता है इशारा

खर्राटे लेना (Snoring) बहुत सामान्य बात है। आज के समय में कई लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। ज्यादातर लोग खर्राटे को गंदी आदत के रूप में देखते है। लेकिन इससे पहले कि आप अपने खर्राटों को हल्के में लें हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। हालांकि लगभग हर कोई कभी न कभी खर्राटे लेता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह एक क्रोनिक समस्या हो सकती है। आसान भाषा में रोज-रोज खर्राटे लेना अनहेल्दी होता है। इसके अलावा खर्राटे लेना आपके पार्टनर के लिए परेशानी का सबब भी बन सकता है।खर्राटों को तुरंत कैसे रोकें? जीवनशैली में बदलाव, जैसे वजन कम करना, सोने से पहले शराब से परहेज करना, करवट लेकर सोना, खर्राटों को रोकने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, चिकित्सा उपकरण और सर्जरी उपलब्ध हैं जो खर्राटों को कम करने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, ये खर्राटे लेने वाले सभी लोगों के लिए उपयुक्त या आवश्यक नहीं हैं। यदि आप खर्राटे लेते हैं और इसे बस एक आदत समझकर नजरअंदाज कर रहें हैं तो यहां बताएं इन 5 गंभीर बीमारियों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/rGXwnS9
via IFTTT