पेचकस, चाकू, फेविक्विक के पाउच, दिल्ली में ATM से फ्रॉड का तरीका जान चौंक जाएंगे!
विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः 5 रुपये की फेविक्विक से शातिर जालसाज 200 से भी ज्यादा एटीएम ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। ये ठग एटीएम मशीन में कार्ड डालने वाली जगह पर फेविक्विक डाल देते थे, जब कोई कस्टमर कार्ड डालता तो यह चिपक जाता। गैंग के तीन साथियों में से एक गार्ड बन जाता था और दो कस्टमर को गुमराह कर उनका पिन नंबर जान लेते थे। इसके बाद पैसा निकाला जाता था। पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों का गिरफ्तार किया है। गैंग के पकड़े जाने से साउथ दिल्ली पुलिस ने 14 मामलों के खुलासा होने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह से गैंग ने 200 से अधिक लोगों के एटीएम से पैसे निकाले।
from https://ift.tt/GO8Pv4W https://ift.tt/PDZigpz
from https://ift.tt/GO8Pv4W https://ift.tt/PDZigpz