Top Story

सीतापुर में गांव-गांव जाकर यह बस देती है बच्‍चों के सपनों को उड़ान, इसकी हर सीट पर लगा है कंप्‍यूटर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक अनोखी पहल शुरू की गई है। इसके तहत एक मिनी बस ग्रामीण इलाकों में बच्चों के घर के बाहर ही उन्हें कंप्‍यूटर चलाना सीखा रही है। इस बस की हर सीट पर एक लैपटॉप लगाया गया है। ये बस दिनभर में कम से कम तीन गांव के चक्कर लगाती है।

from https://ift.tt/CxwfPn8 https://ift.tt/BfsFQ9O