कांग्रेस का आंतरिक चुनाव का दावा 'मजाक', यह 'मुगल शैली' की ताजपोशी, बीजेपी क्यों कह रही ऐसा
कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीख 19 अक्टूबर घोषित किए जाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाने वाली एकमात्र पार्टी होने का दावा किए जाने के बाद भाजपा ने माखौल उड़ाया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने व्यंग्य करते हुए सवाल किया, ‘इस साल अक्टूबर में मूर्ख दिवस मनाया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि सभी ‘ इस तमाशे ’ की सच्चाई को जानते हैं।
from https://ift.tt/gVDeJ04 https://ift.tt/li4MpDI
from https://ift.tt/gVDeJ04 https://ift.tt/li4MpDI