Top Story

Opinion: क्या कांग्रेस उठा सकती है यह जोखिम? आजाद के जाने के बाद जैसा दिख रहा उससे अधिक गंभीर है संकट

गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़कर जाने के बाद कुछ लोग इसे वैसे ही मान रहे हैं जैसे पूर्व में दूसरे नेताओं ने पार्टी छोड़ी। हालांकि बाहर से जैसा यह संकट दिख रहा है वह ऐसा नहीं है। संकट कहीं अधिक गंभीर है क्योंकि नए अध्यक्ष के चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

from https://ift.tt/JSXgfNk https://ift.tt/li4MpDI