Top Story

विदेश से पढ़ाई, बड़ी कंपनियों में नौकरी फिर लौटे देश... अब लगाई कटहल के आटे की फैक्ट्री, कामयाब है जोसफ का बिजनस मंत्र

Green Jackfruit Flour Business : केरल के रहने वाले जेम्स जोसफ ने विदेश में पढ़ाई की, मेकैनिकल इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग ली, बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरियां कीं, लेकिन उनका मन बार-बार खुद से कुछ करने पर जा रहा था। फिर क्या था, वो भारत लौट आए और उसी क्षेत्र में बिजनस शुरू कर दिया जिसमें कच्चे माल की बहुतायत थी।

from https://ift.tt/hnAuobT https://ift.tt/L9Oz5ew