यूं ही नीतीश को याद नहीं आए अटल बिहारी वाजपेयी, पहली बार CM की कुर्सी दिलाई थी
बिहार में बनी नई नवेली महागठबंधन सरकार ने बुधवार को भाजपा के विधायकों के सदन से बाहर जाने के बाद आसानी से विश्वास मत हासिल कर लिया। कुल मिलाकर 160 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि खिलाफ में कोई वोट नहीं पड़ा। विश्वासमत पर चर्चा के दौरान नीतीश कुमार ने लगभग आधे घंटे के अपने भाषण में भाजपा पर कटाक्ष करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी-आडवाणी के दौर को याद किया।
from https://ift.tt/J0TXrfY https://ift.tt/L9Oz5ew
from https://ift.tt/J0TXrfY https://ift.tt/L9Oz5ew