Top Story

BP चेक करने के लिए डिजिटल बीपी मॉनिटर कितना फायदेमंद? जानें डॉ. की राय

भारत सहित पूरी दुनिया में लाखों लोग हाइपरटेंशन (Hypertension) या हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) के शिकार हैं। यह डिसऑर्डर कई बार एसिम्प्टोमैटिक होता है और इसे जानलेवा 'लाइफस्टाइल डिजीज' माना जाता है जो कई स्वास्थ्य जटिलताओं को जन्म दे सकता है। अब बुजुर्गों के साथ ही युवा लोग भी इससे पीड़ित होने लगे हैं।हाई ब्लड प्रेशर की जांच के उपाय क्या हैं? दवाओं और जीवनशैली में बदलाव के साथ-साथ नियमित रूप से ब्लड प्रेशर की जांच करना इसे नियंत्रण में रखने और स्वस्थ रहने के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। इसके लिए मैनुअल ब्लड प्रेशर गेज या डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर (Digital Blood Pressure Monitor) का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि दोनों प्रकार के मॉनिटरों के फायदे हैं, हमें उनके बारे में कुछ चिंताओं और गलत धारणाओं से अवगत होना जरूरी है ताकि आप अपने लिए बेहतर विकल्प चुन सकें।

from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/4bHl5aB
via IFTTT