कुत्ते के काटने पर 10 मिनट के भीतर करें ये 7 काम, वरना बढ़ सकता है रेबीज का खतरा
बचपन में अक्सर कुत्तों का डर दिखा कर मम्मियां कहती थीं कि काट लिया तो पेट में 14 इंजेक्शन लगेंगे। नुकीले और बड़े बड़े दांत वाले डॉग्स को देखकर ये डर लाजमी भी है। 14 इंजेक्शन लगेंगे या नहीं ये तो डॉक्टर तय करते हैं। अगर कुत्ता किसी को काट ले तो फर्स्ट एड क्या दिया जाना चाहिए ये जान लेना भी बहुत जरूरी है। ताकि, आप आपात परिस्थितियों के लिए तैयार रहे।इन दिनों ऐसी घटनाएं सुनकर आप भी दहल रहे होंगे, जिसमें कुछ पालतू कुत्तों के दूसरों को काटने की खबर है। आमतौर पर जब बगल से कोई पेट डॉग गुजरता है तो लोग इस इत्मीनान से रहते हैं कि पेट डॉग काटेगा नहीं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह पेट डॉग्स के खतरनाक हमलों की खबर आ रही है अब उनसे डरना भी जायज है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन घटनाओं के मद्देनजर दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने पेट डॉग्स के रजिस्ट्रेशन को ही अनिवार्य कर दिया है। साथ ही डॉग ओनर्स को ये ताकीद भी की है कि कॉर्पोरेशन अनरजिस्टर्ड पेट्स को जब्त भी कर सकता है।
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/kFMverU
via IFTTT
from Health-Fitness Tips: Know the Health Tips, Fitness Tips, Weight Loss Methods and Ayurveda Remedies to live a happy health life with Navbharat Times| नवभारत टाइम्स https://ift.tt/kFMverU
via IFTTT