Top Story

मैरिटल रेप में कहां तक पहुंची सुनवाई? दिल्‍ली HC तय नहीं कर सका, अब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने मैरिटल रेप को अपराध बनाने की अर्जी पर खंडित फैसला दिया था। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट अगले साल फरवरी में इसकी सुनवाई करेगा। आखिर क्या है यह पूरा मामला और बहस का केंद्र क्या है, इस पर नजर डालते हैं।

from https://ift.tt/YsiGFQD https://ift.tt/p1EYhfM