क्या राहुल गांधी संभालेंगे एक बार फिर पार्टी की कमान? चुनाव से पहले अशोक गहलोत का बड़ा दांव
भारत जोड़ो यात्रा के बीच यह सवाल भी चल रहा है कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा। राहुल गांधी को एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग शुरू हो गई है। राजस्थान कांग्रेस की बैठक में शनिवार यह प्रस्ताव पास हुआ। वहीं पार्टी के भीतर शशि थरूर और दूसरे नेता हैं जिनका कहना है कि अधिक से अधिक लोगों को चुनाव लड़ना चाहिए।
from https://ift.tt/EYfqSPr https://ift.tt/p1EYhfM
from https://ift.tt/EYfqSPr https://ift.tt/p1EYhfM