Top Story

रात में ही गहलोत के 3 वफादार नेताओं को गया नोटिस, क्या कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में बदलेगा सीन?

राजस्थान संकट के बीच जयपुर से दिल्ली तक हलचल है। जयपुर में मंगलवार शाम सीएम अशोक गहलोत के घर पर उनके वफादार नेताओं ने बैठक कर उनके साथ एकजुटता दिखाई। यहां करीब 20 विधायक पहुंचे थे। उधर, दिल्ली में सोनिया गांधी को पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट मिलने के बाद रातोंरात तीन नेताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी हो गया।

from https://ift.tt/VYW9S68 https://ift.tt/eFRxjGJ